zakhm


हमने वक़्त के साथ ज़ख्म को भरते देखा है
उन्होंने वक़्त को ज़ख्म बनते देखा है
हमें ज़ख्म मिला तो खुदा याद आगया
उनका ज़ख्म देख के खुदा भी घबरा गया
सुना है बारिश बहुत हुई उनके टूटे आशियानों पे
लगता है उनके ज़ख्मों ने खुदा को भी रुला दिया

काश दिल के पास थोडा सा दिमाग और दिमाग के पास थोडा सा दिल होता

काश दिल के पास थोडा सा दिमाग और दिमाग के पास थोडा सा दिल होता
ना कोई बेबस होता न कोई बेवफा होता
ना बंटवारे होते ना कत्लेआम होता
ना टूटते मंदिर मस्जिद ना इंसान शैतान होता
काश दिल के पास थोडा सा दिमाग और दिमाग के पास थोडा सा दिल होता

इंसान शैतान दिख रहा है

आज अँधेरा है क्योंकि इंसान सो रहा है
पैसा बोल रहा  है,  विश्वास डोल रहा है
दिमाग चल रहा है , दिल मर रहा है
कुछ पाने की कोशिश में सब खो रहा है
मन  बिक रहा है तन बिक रहा है
चित्र दीवारों पे हैं , चरित्र बिक रहा है
आज इंसान इंसान नहीं शैतान दिख रहा है

गुनाहों की सज़ा

मेरे गुनाहों की सज़ा बस मुझे देना ऐ खुदा
मेरे अपनों को रखना मेरी मुकम्मल सजाओं से जुदा
झोली फैला के मांग रहा है तेरा बन्दा तुझसे दुआ
मेरे अपनों को रखना मुश्किलों से जुदा
मेरी आँखों से अश्क बन के मेरे गुनाहों को बह जाने दे
मुझे भी थोडा सा तू तुझको अपना ने दे

ज़िन्दगी की कहानी

कुछ लोग मरने के लिए जीए जाते हैं 
तो कुछ लोग जीने के लिए मरे जाते हैं 
 कुछ लोग जी जी के मरे जाते हैं
तो कुछ लोग मर मर के जीए जाते हैं .
किसी शायर ने ठीक कहा है की यही है ज़िन्दगी और यही है ज़िन्दगी की कहानी
 थोडा सा बादल है और थोडा सा  पानी.

बच्चों का दिल

मै अपनी ४ साल की बिटिया के साथ खेलता हूँ
 तो मन करता है की मै भी बच्चा हो जाऊं.
वो हस्ती है हसाती है गुस्सा हो जाओ तो प्यार से मनाती है,
ज़िद्द तो कभी कभी चाँद की भी कर जाती है
मगर एक छोटा सा खिलौना पाकर चाँद को भी भूल जाती है.
 मेरी डांट से रोने लगती है लड़ती है मगर पल भर में फिर मेरे साथ खेलने के लिए मेरे पास आ जाती है,.
कहती है की मस्जिद में भगवान् रहते हैं
उसको ये नहीं पता की दीवारों से भी भगवान् बटे हैं
ऐसा क्यों नहीं होता की हमारी सोच भी इन बच्चों की तरह ही हो जाए
लडें लेकिन फिर पल भर में दोस्त बन जाएं

हैरान भगवान्

भगवान् भी यह देख के हैरान हो गया,
 इंसान भगवान् का भगवान् हो गया
तै करने लगे इंसान भगवान् का घर
भगवान् तो समझ लो बेजुबां हो गया
.कहते हैं भगवान् दिलों में रहता है
लेकिन दिल तो हम सब का कब्रिस्तान हो गया
कचहरी में भी भगवान् पेश हो गया
भगवान् तो बदनाम सरे आम हो गया
 भगवान् भी यह देख के हैरान हो गया
 इंसान भगवान् का भगवान् हो गया

Popular Posts

Followers

Total Pageviews